Tuesday, July 30, 2013

सम समायिकी

प्रश्न भारत एवं दुनिया में सबसे ज्यादा बारिस कहा होती है ?
उत्तर मासिनराम मेघालय में  467 इंच  
प्रश्न गरीबी हटाने का प्रमुख उपाय क्या हो सकता है ?
उत्तर तीव्र  विकास एवं विकास के लाभों का न्यायपूर्ण वितरण 
 प्रश्न गरीबी मापन में केवल कैलोरी क्यों प्रयुक्त होती है ?
उत्तर यह माना  जाता है की शिक्षा एवं चिकित्सा सरकार  मुफ्त उपलब्ध कराएगी 
प्रश्न विश्व तैराकी प्रतियोगिता 2013 कहा आयोजित की जा रही है ?
उत्तर बार्सिलोना 
प्रश्न राजस्थान का राज्य पक्षी  गोडावन क्यों चर्चा में है ?
उत्तर निरन्तर संख्या में कमी के कारण 

1 comment: