Saturday, February 13, 2010

general knowledge

प्रश्न वायु मंडल में कार्बन डाई आक्साइड कितने प्रतिशत है ?
उत्तर 0 .03  % 
प्रश्न  किस वैज्ञानिक ने तत्त्वों को परमाणु भार के आधार पर जमाया ?
उत्तर मेन्दलीव
प्रश्न भारत का कोनसा महानगर विषवत रेखा के समीपस्थ है ?
उत्तर चेन्नई
प्रश्न लगातार दो कार्यकाल तक भारत के राष्ट्रपति कोन रहे है ?
उत्तर डा. राजेन्द्र प्रसाद
प्रश्न पैराल्यसिस किस अंग की खराबी से होता है ?
उत्तर मष्तिस्क
प्रश्न आनुवंसिकता के नियम सबसे पहले किसने दिए ?
उत्तर ग्रेगर मेंडल ने
प्रश्न DNA की संरचना की खोज किसने की ?
उत्तर वाटसन एवं क्रिक ने
प्रश्न मानव शरीर का कोनसा अंग शरीर के तापक्रम को नियंत्रित करता है ?
उत्तर त्वचा
प्रश्न प्रथम जीवित प्राणी जो स्पस में भेजा गया ?
उत्तर कुतिया ( नाम लाईका)
प्रश्न जय जवान जय किसान का नारा किसने दिया ?
उत्तर लाल बहादुर शास्त्री
प्रश्न भारत में बाघ संरक्षण (tiger project ) की शरुआत कब हुई ?
उत्तर 1973
प्रश्न विश्व में दस हज़ार रन बनाने वाला बल्लेवाज कोन था ?
उत्तर सुनील गावस्कर
प्रश्न सुप्रीम कोर्ट की प्रथम महिला न्ययधिस किस राज्य से ठी ?
उत्तर केरल

1 comment:

  1. wow!there r wonderful questions which r really helpful for youngsters!!!!

    ReplyDelete